Trophy Won in Football: नरू खेड़ी व बॉक्सिंग में जय बालाजी बॉक्सिंग एकेडमी ने जीती ओवरऑल
गन्नौर (सोनीपत), 23 दिसंबर (हप्र) : शहर में बीएसटी कॉलोनी स्थित रौनक पब्लिक स्कूल में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता (Trophy Won in Football) में गांव नरू खेड़ी और बाक्सिंग में जय बालाजी बॉक्सिंग अकेडमी, गोहाना ने ओवरऑल ट्रॉफी अपने नाम की। विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
Trophy Won in Football-रोचक रहा मुकाबला
विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरव मेहत्ता, साईं समूह अध्यक्ष अनिल मलिक रहे। फुटबॉल के फाइनल में नरू खेड़ी और मेजबान रौनक पब्लिक स्कूल के बीच रोचक मुकाबला हुआ जिसमें नरू खेड़ी ने बाजी मारी। विजेता नरू खेड़ी को 7100 रुपये व ट्रॉफी और उप-विजेता आरपीएस टीम को 5100 रुपये व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसी तरह बॉक्सिंग में जय बालाजी बॉक्सिंग अकेडमी गोहाना ने ओवरऑल ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। डीएवी गन्नौर द्वितीय स्थान पर रही।
सोनीपत का बस अड्डा बना तालाब, आवागमन में हो रही दिक्कत
विधायक कादियान रहे मुख्यातिथि
मुख्यातिथि विधायक देवेंद्र कादियान ने विजेता टीम व खिलाडिय़ों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि ऐसी स्पर्धाएं बच्चों के अंदर खेल भावना विकसित करती है। खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास होता है। खिलाडिय़ों को हार से निराश नहीं होना चाहिए बल्कि नयी ऊर्जा के साथ तैयारी करनी चाहिए जिससे आगामी प्रयासों में सफलता मिल सके।
Trophy Won in Football
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डॉ. सौरव मेहत्ता व साईं समूह अध्यक्ष अनिल मलिक भी मौजूद रहे। स्कूल प्रिंसिपल रजनी शर्मा ने खेल समापन पर आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित कर आभार जताया।
-लायंस क्लब ने 100 बच्चों को जर्सी-जूते व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को बांटे कंबल
लायंस क्लब गन्नौर गौरव द्वारा सोमवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी केसरी में सर्दी से बचाव को लेकर जर्सी, जूते व कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। जिसकी अध्यक्षता क्लब प्रधान अंकित मल्होत्रा ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए विधायक देवेंद्र कादियान ने क्लब सदस्यों के साथ करीब 100 विद्यार्थियों को जर्सी व जूते और स्कूल में 6 चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को कंबल वितरित किए गए।