मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

त्रिवेणी बाबा ने लघु सचिवालय में त्रिवेणी रोपित कर बताया महत्व

01:59 AM May 24, 2025 IST
भिवानी में त्रिवेणी रोपित करते त्रिवेणी बाबा व अन्य।-हप्र

भिवानी, 23 मई (हप्र)

Advertisement

यदि कोई व्यक्ति अपने जीवन में एक भी त्रिवेणी रोपित करता है तो उसकी आने वाली कई पीढिय़ों को इसका लाभ प्राप्त होता है। त्रिवेणी में लगने वाले बड़, पीपल और नीम में समान गुण होने के कारण ही इन्हें त्रिवेणी कहा जाता है। ये तीनों पेड़ लंबी आयु के साथ-साथ पर्यावरण को भी सबसे अधिक शुद्ध बनाते हैं।

यह बात त्रिवेणी बाबा ने स्थानीय लघु सचिवालय में त्रिवेणी रोपित करने के उपरांत कही। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे त्रिवेणी बढ़ती है, वैसे ही आपकी सुख-समृद्धि भी बढ़ती है और सभी कष्ट ही स्वत: ही मिट जाएंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक हवलदार लोकराम नेहरा ने कहा कि इस वर्ष हर गांव में प्रेम, भाईचार के रूप में त्रिवेणी का रोपण किया जाएगा।

Advertisement

इससे ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा तथा हमारा पर्यावरण प्रदूषण मुक्त बनेगा। शुक्रवार को रोपित की गई त्रिवेणी के देखभाल की जिम्मेदारी हवलदार प्रदीप कुमार ने ली। इस अवसर पर उप निरीक्षक श्रीपाल ग्रेवाल, हवलदार प्रदीप नेहरा, सरित के साथ-साथ शंकर नर्सरी संचालक चंद्रमोहन भी मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Triveni Babaत्रिवेणी बाबा