दिल्ली में ट्रिपल मर्डर
नयी दिल्ली/कनीना, 4 दिसंबर (ट्रिन्यू/निस)
कनीना के गांव खेड़ी तलवाना निवासी एवं दिल्ली के देवली क्षेत्र में रहने वाले एनएसजी के पूर्व सैनिक राजेश कुमार (52), उनकी पत्नी कोमल (48) व बेटी कविता (23) के तिहरे मर्डर कांड की खबर सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वारदात के कुछ घंटों बाद दंपति के बेटे 20 वर्षीय अर्जुन उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपी के अपने माता-पिता के साथ अच्छे संबंध नहीं थे।
पुलिस ने कहा कि तीनों के शव बुधवार सुबह देवली गांव में उनके घर से बरामद किए गए थे और शवों पर चाकू के घाव थे। संयुक्त पुलिस आयुक्त (दक्षिणी रेंज) एसके जैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दंपति का बेटा अर्जुन एक प्रमुख संदिग्ध था, क्योंकि घटना का क्रम उसके बयानों से मेल नहीं खा रहा था। जैन ने कहा,’हमने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसने यह अपराध इसलिए किया क्योंकि माता-पिता के साथ उसके संबंध अच्छे नहीं थे। वह इसलिए भी परेशान था क्योंकि उसके माता-पिता बहन को उससे ज्यादा पसंद करते थे।’ पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।
मृतक राजेश के परिजन पिंकू तंवर ने बताया कि राजेश सेवानिवृत होने के बाद पिछले 14 वर्ष से दिल्ली में मकान बनाकर रह रहे थे। घटना को देखकर पड़ोसियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। मृतकों का बृहस्पतिवार दोपहर तक गांव खेड़ी तलवाना में अंतिम संस्कार किया जायेगा। मृतक के परिजन खेड़ी से दिल्ली पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है राजेश के पास लाइसेंसी हथियार था और वह किसी वीआईपी पर्सन के पीएसओ लगे हुए थे।