For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Triple Murder : दिल्ली में क्राइम अनकंट्रोल, एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या 

02:31 PM Dec 04, 2024 IST
triple murder   दिल्ली में क्राइम अनकंट्रोल  एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू घोंपकर हत्या 
Advertisement

नई दिल्ली, 4 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Triple Murder : दिल्ली के नेब सराय इलाके में बुधवार सुबह एक अधेड़ दंपति और उनकी बेटी की उनके घर में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकरी दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों की पहचान राजेश कुमार (51), उनकी पत्नी कोमल (46) और उनकी बेटी कविता (23) के रूप में हुई है। दंपति के बेटे अर्जुन ने सुबह करीब साढ़े पांच बजे सैर के बाद घर लौटकर शवों को देखा। एक अधिकारी ने बताया कि उसने पड़ोसियों को सूचित किया, जिन्होंने फिर पुलिस को बुलाया।

Advertisement

अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराध टीम तथा फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है और प्रथम दृष्टया घर से किसी भी सामान की चोरी या तोड़फोड़ नहीं हुई है।''घटना के बारे में जानकारी देते हुए अर्जुन के मामा सतीश कुमार ने कहा, ‘‘राजेश मेरे जीजा थे। मुझे मेरे भांजे (अर्जुन) ने घटना के बारे में फोन पर सूचित किया था।

राजेश सेना से सेवानिवृत्त थे और वर्तमान में वह सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम कर रहे थे, जबकि उनकी बेटी कॉलेज में पढ़ती थी।'' कुमार ने बताया कि वित्तीय विवाद के कारण हमला होने की संभावना हो सकती है। देवली से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक प्रकाश जरवाल ने पीड़ित के घर जाकर राजेश के बेटे से बात की।

जरवाल ने कहा, ‘‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उनके बेटे ने मुझसे पूछा, ‘अब मैं किसके लिए जिऊंगा?''' जारवाल ने कहा, ‘‘किसी ने घर में घुसकर पीड़ितों की गर्दन पर चाकू से वार किया।'' दिल्ली में हर रोज लोगों की हत्याएं होना आम बात हो गई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement