मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

तिरंगा यात्रा निकालकर शहीदों को किया नमन

07:32 AM Aug 13, 2024 IST

शाहाबाद मारकंडा (निस) : तिरंगा यात्रा में शहर के गणमान्य जन के साथ-साथ कॉलेज की छात्राओं ने भारत माता की जय, वन्देमातरम, वीर शहीद अमर रहे, हमारा भारत विकसित भारत आदि नारों के साथ शहीद उधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद मुख्य बाजार से होते हुए शहीद जगदीश चंद्र कालड़ा की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। बाजार से गुजरते हुई तिरंगा यात्रा का सभी दुकानदारों और आमजन ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया इसके साथ ही देश को आजादी दिलाने वाले बलिदानियों को नमन किया। वही समाजसेवी सुभाष कलसाना ने कहा कि हमें यह आजादी वीरों के बलिदान से मिली है और इसको पाने के लिए देश के वीर सपूतों ने हंसते-हंसते प्राणों की आहुति मां भारती के चरणों में चढ़ा दी। तिरंगा देश की आन-बान और शान है व इसकी रक्षा के लिए असंख्य जाने-अनजाने योद्धाओं ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। प्रत्येक देशवासी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके माध्यम से हम भविष्य पर निगाह रखते हुए देश की आजादी के संघर्ष के गौरवशाली इतिहास को भी याद रखेंगे। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत डांगी, दीपक आनंद, निर्मल विर्क,सतीश कलसाना, विनोद हबाना, गौरव सैनी,जसविन्द्र नारंग, एसएस बाजवा. गुलशन निम्मा, श्याम रावत, ज्ञान चंद, राहुल सिंगला, अमित सिंगला यारा, अमित जैन, राजकुमार खऱीण्डवा, बलवान अजरानी, नसीब ठोल, प्रिंसिपल आर्य कन्या महाविद्यालय डॉ आरती त्रेहन, डॉ पूनम सिवाच, डॉ हेमा, डॉ ज्योति, प्रदीप मल्होत्रा उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement