बरवाला में तिरंगा यात्रा भारत माता की जय, वंदे मातरम के लगे नारे
पंचकूला, 17 मई (हप्र)
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शनिवार को पंचकूला के बरवाला गांव में तिरंगा यात्रा आयोजित की गई। यात्रा कौशल अस्पताल के सामने से शुरू होकर महाराणा प्रताप चौक तक पहुंची। हजारों की संख्या में लोग तिरंगा लेकर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगा रहे थे। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार कर आतंकवादियों को कड़ी चोट पहुंचाई है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने देश में निर्मित हथियारों का उपयोग कर पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया है, जिससे सेना की प्रतिष्ठा में वृद्धि हुई है। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय मित्तल, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओमप्रकाश, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, बरवाला के सरपंच ओम सिंह सहित कई गांवों के पदाधिकारी और पूर्व चेयरमैन बड़ी संख्या में शामिल हुए। यह कार्यक्रम एकजुटता और देशभक्ति का सजीव उदाहरण रहा।