तिरंगा हमारी संप्रभुता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक : चौधरी रामकुमार
बीबीएन, 10 अगस्त (निस)
दून ब्लाक कांग्रेस ने पूर्व विधायक चौधरी रामकुमार की अगुवाई में दून विधानसभा क्षेत्र के मैदानी क्षेत्रों में तिरंगा पदयात्रा निकाली। यह यात्रा हरियाणा के कालका की सीमा से जुड़ी कालूझिंडा पंचायत के कलरांवाली गांव से सुबह 10 बजे शुरू हुई। यात्रा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दिखाई। यह तिरंगा यात्रा ग्राम पंचायत मंधाला, बरोटीवाला, लक्कड़ डिपो, आउटर रिंग रोड बिरला वर्धमान, बद्दी-साई मार्ग, दावत चौक से होते हुए बस स्टैंड पहुंची। वहां से नालागढ़ रोड खरूनी से लोधी माजरा ढेला थाना होते हुए भूपनगर बाबा हरीपुर गुरुद्वारा परिसर में संपन्न हुई।
तिरंगा पदयात्रा को संबोधित करते हुए दून के पूर्व विधायक चौधरी रामकुमार ने कहा कि तिरंगा हमारी संप्रभुता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। यह यात्रा उन शहीदों ने नाम पर है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर इस देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराया।
इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कुलतार मेहता, बरोटीवाला से उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, सुरेंद्र प्रधान, एक्स प्रधान इंद्रसेन, उपप्रधान महेंद्र सिंह, उप प्रधान हीरालाल, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन मदन चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, तरसेम चौधरी, युवा कांग्रेस नेता प्रदीप धीमान बिल्लु खान, सुरेंद्र प्रधान, मेहर सिंह, मलूक चंद, मदन लाल शर्मा, भीम सिंह, चौधरी बक्शी, दिलीप चौधरी, किशनपुरा पंचायत के पूर्व प्रधान संजू, कृष्ण चौधरी, जीत चौधरी, निर्मल कुमार, जोगाराम, गुरदेव सिंह, मोहनलाल, शेर सिंह ठाकुर, नीलम देवी, हरदीप सिंह, प्यारेलाल, राजिंदर, सोनू, भीम चौधरी, किशनपुरा पंचायत के दयाराम रेंजर, श्याम लाल भाटिया, पूर्व प्रधान कालू मोहम्मद आदि भी मौजूद रहे।