ट्राइसिटी कैब ड्राइवर यूनियन अध्यक्ष का आमरण अनशन समाप्त
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 दिसंबर (हप्र)
चंडीगढ़ ट्राइसिटी कैब ड्राइवर यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह 5 दिन से सेक्टर 25 ग्राउंड में यूनियन की मांगें मनवाने के लिए आमरण अनशन पर बैठे थे।
यूनियन के संयोजक सुमित छाबड़ा ने बताया कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल तीन दिन पहले अपनी मांगों के संबंध में पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद से मिला था और मदद के लिए आग्रह किया था। सूद दूसरे दिन आमरण अनशन पर बैठे यूनियन के अध्यक्ष अमनदीप सिंह को मिले एवं आश्वासन दिया था के वह शीघ्र इस संबंध में प्रशासन से बात करेंगे । उन्होंने अमनदीप सिंह को उनकी खराब सेहत के चलते अनशन खत्म करने को कहा था और उसी दिन रात को उनको सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में एडमिट करवाया था । यहां उनका उपचार शुरू हुआ। बीती कल देर रात प्रशासन की तरफ से अमित कुमार सचिव स्टेट ट्रांसपोर्ट ऑथोरिटी, नवीन रत्तू एसडीएम सेंट्रल एवं डीएसपी सेंट्रल ने सेक्टर 25 ग्राउंड में आकर यूनियन से बात की और उनकी मुख्य मांगें कैब एग्रीगेटर पॉलिसी की 15 जनवरी तक नोटिफिकेशन, दिल्ली की तर्ज पर कैब भाड़ा 20 रुपए प्रति किलोमीटर बढ़ाने का आश्वासन दिया। इस पर यूनियन ने मांग की कि दिल्ली में सीएनजी का भाव 73 रुपए है और चंडीगढ़ में यही भाव 95 रुपए है तो यह न्यूनतम रेट 20 रुपए से अधिक सीएनजी रेट के अंतर के अनुपात से बढ़ाया जाए।
उन्होंने मांग की कि भाड़ा बढ़ोतरी को लेकर एक फॉर्मूला बनाया जाए जिससे किसी को नुकसान न हो और हर वर्ष इसको महंगाई के साथ जोड़ कर रिवाइज किया जाए। इस उपरांत अरुण सूद, अमित कुमार, नवीन रत्तू एवं डीएसपी सेंट्रल ने जूस पिलाकर अमनदीप सिंह का आमरण अनशन समाप्त करवाया। सुमित छाबड़ा ने यूनियन की मांगें स्वीकार करने के लिए प्रशासन और उनके संघर्ष में साथ देने के लिए अरुण सूद का धन्यवाद किया और यह उम्मीद जताई कि आश्वासन के अनुसार समयबद्ध तरीके से यूनियन की मांगों को पूरा किया जाएगा ताकि यूनियन को फिर से संघर्ष की राह पर न उतरना पड़े।