ट्राईसिटी : कोरोना के 15 नए केस
चंडीगढ़/पंचकूला, 21 अगस्त (नस)
ट्राईसिटी में आज कोरोना के 15 नए केस आए। स्वास्थ्य विभाग यूटी ने शहर में 6 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है। सेक्टर 20 से 1, 32 से 1, 41 से 1, 52 से 1, धनास और मौलीजागरां से 1-1 केस सामने आया। बीते 24 घंटों में डाक्टरों ने 2441 सैंपलों की जांच की, लेकिन 24 संदिग्ध रोगयों की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। उधर, शहर के आइसोलेशन केन्द्रों में पिछले 10 दिनों से रह रहे 5 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गए। वहीं जिला पंचकूला में कोरोना का प्रकोप फिलहाल थम चुका है। शनिवार को जिले में 3 रोगी कोरोना संक्रमित मिले। अभी स्वास्थ्य विभाग, पंचकूला के पास 12 सक्रमितों का इलाज चल रहा है। अब तक 376 लोग संक्रमण की वजह से जान गंवा चुके हैं।
मोहाली में 3 मरीजों ने कोविड को दी मात
मोहाली ( निस ) मोहाली जिले में शनिवार को कोविड -19 के 6 पॉजिटिव नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3 मरीजों ने कोविड को मात दी है। हैल्थ विभाग की टीम ने बताया कि जिले में अब 57 मामले एक्टिव हैं। जबकि मरने वालों की संख्या 1058 हो गई है।
अम्बाला में न नया केस, कोई डिस्चार्ज
अम्बाला शहर (हप्र) : जिला अम्बाला में लगातार दूसरे दिन कोरोना का कोई नया मरीज सामने नहीं आया। इस दौरान किसी उपचाराधीन मरीज को डिस्चार्ज भी नहीं किया गया। अब जिले में एक्टिव कोरोना के 7 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 1 कोविड अस्पताल में तथा शेष 6 होम आइसोलेशन में हैं।