पूर्व मुख्यमंत्री बनारसी दास की पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धासुमन
भिवानी, 29 अगस्त (हप्र)
पूर्व मुख्यमंत्री बनारसीदास गुप्त की 14वीं पुण्यतिथि पर हांसी रोड स्थित उनके निवास स्थान विजय निवास पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। हवन में शहर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों के साथ उनके पुत्र व बीडी गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय गुप्ता की धर्मपत्नी दर्शना गुप्ता ने आहुति डालकर स्व. गुप्ता को श्रद्धाजंलि अर्पित की।
बीडी गुप्ता पार्क में उनके समाधि स्थल अजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के प्रति विशेषकर महिला शिक्षा के उत्थान में उनके द्वारा किए गए कार्यों को हमेशा याद रखा जाएगा। वे सदा नारी शिक्षा के प्रबल समर्थक रहे। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का महत्व कई वर्ष पहले ही जान लिया था और नारी शिक्षा एवं नारी उत्थान के लिए उन्होंने आदर्श महिला महाविद्यालय की नींव रखी। उनके द्वारा लगाया गया पौधा आज एक वटवृक्ष बनकर लड़कियों को शिक्षा रूपी फल प्रदान कर रहा है ।
दर्शना गुप्ता ने कहा कि बाबू जी ने समाजसेवा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। उन्होंने क्षेत्र में विकास के लिए विशेष रूप से शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए अभूतपर्व योगदान दिया। वे स्त्री शिक्षा के प्रबल समर्थक थे।
बीडी गुप्ता पार्क में उनकी समाधि स्थल पर माल्यार्पण करने वालों में नगर के गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। इसमें सांसद चौ.धर्मबीर सिंह के मीडिया सलाहकार सुनील वर्मा नम्बरदार,भाजपा शहरी जिलाध्यक्ष शंकर धुपड़, पूर्व विधायक शशि रंजन परमार, विक्रम सिंह, वैश्य महाविद्यालय की प्राचार्या डाशसुधा रानी, वैश्य महाविद्यालय के स्वपोषित विभाग की डायरेक्टर डा प्रोमिला सुहाग,डा.संजय गोयल,आदर्श महिला आदि शामिल थे।