For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

09:11 AM Mar 25, 2024 IST
रक्तदान कर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पिंजौर के परशुराम मंदिर में विधायक प्रदीप चौधरी एवं अन्य रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए। -निस

पिंजौर, 24 मार्च (निस)
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीदी दिवस पर भगत सिंह ग्रुप द्वारा भगवान परशुराम मंदिर बिटना रोड पिंजौर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 85 लोगों ने रक्तदान कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में कालका विधायक प्रदीप चौधरी मुख्य अतिथि थे। उनके साथ जिला परिषद चेयरमैन सुनील शर्मा, महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी, ब्राह्मण सभा प्रधान शमशेर शर्मा, पार्षद अश्वनी कुमार, रवि चौधरी, पूर्व पार्षद रवींद्र अरोड़ा, प्रवेश कुमार शर्मा, शशांक शर्मा, अनिल वर्मा, प्रेम शर्मा उपस्थित थे। भगत सिंह ग्रुप प्रधान सचिन शर्मा ने कहा कि रक्तदान वह पुण्य कार्य है जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि आत्मिक शांति की भी अनुभूति भी होती है। ग्रुप के सदस्य हेमंत, हिमांशु, शिवांश शर्मा, आशीष शर्मा, राहुल सिंह, चरण कमल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement