मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

10:20 AM Apr 27, 2025 IST
जींद के सिविल अस्पताल में शनिवार को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देते डॉक्टर और पैरा मेडिकल स्टाफ। -हप्र

जींद (हप्र)

Advertisement

जींद के सिविल अस्पताल में शनिवार को हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विस एसोसिएशन सदस्यों ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में एचसीएमएस एसोसिएशन प्रधान डा. बिजेंद्र ढांडा, डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला, डॉ. जेके मान, डॉ. संकल्प डोडा, डॉ. विनिता, डॉ. हीना, डॉ. संतलाल, डॉ. पूनम, डॉ. विशाल पोरस, डॉ. सुरजीत, डॉ. राजेंद्र बिश्रोई मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ, एनएचएम कर्मचारी, हरियाणा कौशल रोजगार कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधान डॉ. बिजेंद्र ढांडा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। वहां घूमने गए पर्यटकों पर आतंकवादियों ने बहुत कायराना हमला किया। इसमें देश का वीर जवान भी शहीद हुआ। डिप्टी एमएस डॉ. राजेश भोला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता पर हमला है। यह बेहद दुखद, अक्षम्य एवं कायरतापूर्ण है, जिसकी सभी स्वास्थ्य प्रहरी घोर निंदा करते हैं।

Advertisement
Advertisement