गुरु तेग बहादुर की शहादत को किया नमन
समराला, 6 दिसंबर (निस)
श्री गुरु तेग बहादुर जी ने निराश्रितों के अधिकारों के लिए अपना बलिदान दिया। यह विचार आज यहां भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के कार्यालय में श्री गुरु तेग बहादुर की शहादत को नमन करने के लिए एकत्रित हुए विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कमांडेंट रछपाल सिंह ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि शहीदों के सरताज श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सिख गुरुओं ने अन्याय का सामना करने के लिए खुद को सशक्त बनाने की प्रेरणा दी। ब्राह्मण सभा के वरिष्ठ नेता बिहारी लाल सद्दी ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर ने तिलक और जनेऊ की रक्षा की और लोगों को गर्व से जीना सिखाया। बिहारी लाल सद्दी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाबी साहित्य सभा समराला, भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट समराला और निर्माण मजदूर सभा का विशेष सहयोग रहा।