मालेरकोटला में 66 नामधारी शहीदों की वीरता को किया नमन
संगरूर, 17 जनवरी (निस)
मालेरकोटला में शुक्रवार को 66 नामधारी शहीदों की शहादत को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार के मंत्रियों ने नामधारी संप्रदाय की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नामधारी समुदाय के योगदान को अद्वितीय बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और बलिदान की मिसाल पूरी दुनिया में दुर्लभ है। उन्होंने सतगुरु राम सिंह जी के योगदान को विशेष रूप से याद करते हुए कहा, "सतगुरु राम सिंह ने असहयोग और बहिष्कार आंदोलन की नींव रखी और सत्य व अहिंसा के माध्यम से इसे एक जन आंदोलन बनाया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम धर्म और देश की सच्ची सेवा कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने नामधारी संप्रदाय को सादगी और विनम्रता का प्रतीक बताया और संगत से गुरु के मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि श्री भैणी साहिब-गांव रायाण सड़क का पुनर्निर्माण जल्द किया जाएगा, ताकि नामधारी स्मारक से जुड़ी संगत को बेहतर सुविधा मिल सके।
धर्म और देश की उन्नति का दिया था संदेश
गद्दीनशीन नामधारी उदय सिंह जी ने संगत को धर्म और देश की उन्नति के लिए काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने गुरु के साथ जुड़े रहने का आह्वान करते हुए कहा कि सच्चे मार्ग पर चलने से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव है। इस अवसर पर अमरगढ़ हलके के विधायक जसबंत सिंह गज्जनमाजरा, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, मालेरकोटला विधायक डॉ. जमील उर रहमान, डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी, जिला पुलिस प्रमुख गगन अजीत सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।