मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मालेरकोटला में 66 नामधारी शहीदों की वीरता को किया नमन

06:40 AM Jan 18, 2025 IST
मालेरकोटला में शुक्रवार को आयोजित राज्य स्तरीय शहीदी समारोह को संबोधित करते कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा। -निस

संगरूर, 17 जनवरी (निस)
मालेरकोटला में शुक्रवार को 66 नामधारी शहीदों की शहादत को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब सरकार के मंत्रियों ने नामधारी संप्रदाय की वीरता और बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
समारोह में कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने नामधारी समुदाय के योगदान को अद्वितीय बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और बलिदान की मिसाल पूरी दुनिया में दुर्लभ है। उन्होंने सतगुरु राम सिंह जी के योगदान को विशेष रूप से याद करते हुए कहा, "सतगुरु राम सिंह ने असहयोग और बहिष्कार आंदोलन की नींव रखी और सत्य व अहिंसा के माध्यम से इसे एक जन आंदोलन बनाया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही हम धर्म और देश की सच्ची सेवा कर सकते हैं।
कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने नामधारी संप्रदाय को सादगी और विनम्रता का प्रतीक बताया और संगत से गुरु के मार्ग पर चलने की अपील की। उन्होंने घोषणा की कि श्री भैणी साहिब-गांव रायाण सड़क का पुनर्निर्माण जल्द किया जाएगा, ताकि नामधारी स्मारक से जुड़ी संगत को बेहतर सुविधा मिल सके।

Advertisement

धर्म और देश की उन्नति का दिया था संदेश

गद्दीनशीन नामधारी उदय सिंह जी ने संगत को धर्म और देश की उन्नति के लिए काम करने की प्रेरणा दी। उन्होंने गुरु के साथ जुड़े रहने का आह्वान करते हुए कहा कि सच्चे मार्ग पर चलने से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव है। इस अवसर पर अमरगढ़ हलके के विधायक जसबंत सिंह गज्जनमाजरा, पूर्व मंत्री मलकीत सिंह दाखा, मालेरकोटला विधायक डॉ. जमील उर रहमान, डिप्टी कमिश्नर डॉ. पल्लवी, जिला पुलिस प्रमुख गगन अजीत सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement