पुण्यतिथि पर ओपी जिंदल को दी श्रद्धांजलि
06:20 AM Apr 01, 2025 IST
हिसार, 31 मार्च (हप्र)
आधुनिक हिसार के निर्माताओं में से एक हरियाणा के पूर्व ऊर्जा मंत्री, ओपी जिंदल ग्रुप के संस्थापक, इस्पात जगत के पुरोधा और प्रखर समाजसेवी ओपी जिंदल को आज उनकी 20वीं पुण्यतिथि पर हिसार परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर नवीन जिंदल ने कहा कि बाऊजी के सामने अनेक चुनौतियां आईं, लेकिन उन्होंने सभी का दृढ़तापूर्वक मुकाबला किया और स्वावलंबी भारत के निर्माण को एक नई दिशा दी। इस अवसर पर विधायक व मंत्री सावित्री जिंदल, पृथ्वी राज जिंदल, आरती जिंदल, सज्जन जिंदल, रतन जिंदल, दीपिका जिंदल, पूर्व मेयर नगर निगम रोहतक मनमोहन गोयल, सीमा जिंदल, मेयर हिसार प्रवीन पोपली, हिसार बीजेपी जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ आदि भी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement