हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता को दी श्रद्धांजलि
कैथल (हप्र)
हरियाणा हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता कृष्ण कांता (91 वर्षीय) के निधन पर शनिवार को कैथल के अमृत पैलेस में शोकसभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में देश-प्रदेश सहित विदेशों से आए गणमान्य लोगों ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। शोकसभा के समापन पर सभी को भगवद् गीता, हनुमान चालीसा व प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, उड़ीसा के राज्यपाल गणेशी लाल, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कृष्ण कांता के निधन पर शोक संदेश भेजकर परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की। शोकसभा में पहुंचकर एडीजीपी एएस चावला, पंजाब के पूर्व लेबर कमिश्नर रमेश बहल, ओमान से आए उद्योगपति मोनिष बहल, आईएएस आरके ङ्क्षसह, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार भारत भूषण भारती, सीएम ओएसडी अमरेंद्र सिंह, पानीपत विधायक प्रमोद विज, जींद विधायक कृष्ण मिड्डा, थानेसर विधायक सुभाष सुधा, पूंडरी विधायक रणधीर गोलन, पूर्व विधायक बख्शीश सिंह विर्क, डायरेक्टर हरको ए. श्रीनिवास, हरियाणा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा, डेयरी विकास निगम के चेयरमैन रणधीर चीका, पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, कांग्रेस नेता अशोक अरोड़ा, प्राचीन हनुमान मंदिर कैथल के महंत राघव दास शास्त्री, देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी जयराम आश्रम, बंशीपुरी महाराज, महाराज छविदास, जुणागढ़ अखाड़े से गुनीनंद महाराज, निर्मल कुटिया बाईजी, पूर्व विधायक शीशपाल मेहता करनाल, महासचिव राजेंद्र सिंह, राजेंद्र मोंगा प्रधान जुंडला राइस एसोसिएशन, भाजपा जिलाध्क्ष अशोक गुर्जर, डा. सुदर्शन चुघ, कांग्रेस नेता सुदीप सुजेवाला, भाजपा नेता राव सुरेंद्र, सीएमओ डा. रेनू चावला, राइस मिलर्स नरेंद्र मिगलानी, भाजपा नेता सुरेश गर्ग, डा. मुकेश अग्रवाल ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की।