For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

08:08 AM Oct 22, 2023 IST
पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
करनाल में शनिवार को शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करते एसपी शशांक कुमार सावन। -हप्र
Advertisement

करनाल, 21 अक्तूबर (हप्र)
पुलिस लाइन करनाल में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी वीरता व उनके द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद किया गया। पुलिस स्मारक स्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों व वीर शहीदों के परिजनों ने शहीदों को नमन किया व कुछ क्षण मौन धारण कर उन्हें याद किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक करनाल सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने कहा कि यह दिन उन वीर जवानों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने चीन की फोर्स से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। इस दिन शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी जाती हैं और उन्हें याद किया जाता है। यह पल हमारी पुलिस फोर्स के लिए प्रेरणास्रोत है। पुलिस अधीक्षक करनाल शशांक कुमार सावन ने बताया कि 1990 से 2018 तक करनाल पुलिस के सात पुलिस कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुये बलिदान दिया था। इस मौके पर डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी सुभाष चंद्र, डीएसपी वीर सिंह, डीएसपी नायाब सिंह, डीएसपी सोनू नरवाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी व शहीदों के परिजन मौजूद थे।

Advertisement

सिरसा में शनिवार को शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते एसपी विक्रांत भूषण। -हप्र

सिरसा (हप्र) : पुलिस लाइन प्रांगण में शनिवार को शहीद पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को जिला पुलिस की तरफ से श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवानों को पुष्प चक्र चढ़ाकर नमन किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद हमारे देश की अमूल्य धरोहर हैं। शहीद हुए सिरसा जिला के शहीद पुलिस जवानों के परिवाजनों को सम्मानित भी किया गया।

शहीदों से लें प्रेरणा : एसपी

जगाधरी (निस) : शनिवार को जिला पुलिस लाइन जगाधरी में पुलिस शहीदी स्मृति दिवस एवं पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने देश के लिये शहीद हुए पुलिस व अर्ध सैनिक बल के जवानों को पुष्प च्रक अर्पित कर नमन किया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि देश की रक्षा कर अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों से प्रेरणा लेकर इसे जीवन में आत्मसात करना चाहिए। इस अवसर पर डीएसपी राजेश कुमार द्वारा पिछले 1 वर्ष में शहीद हुए 188 जवानों के नाम पढे गए। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय कवलजीत सिंह, डीएसपी प्रमोद कुमार, डीएसपी अभिलक्ष्य जोशी, गुरमेंल सिंह, महावीर सिंह, वेलफेयर इंस्पेक्टर सोमवती, डीएवी् पुलिस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अनूप चोपड़ा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

डबवाली अग्निकांड में शहीद 2 पुलिस कर्मियों के परिजन सम्मानित

डबवाली (निस) : पुलिस लाइन डबवाली में शनिवार को पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह के नेतृत्व में जिला के पुलिस अधिकारियों व जवानों ने शहीद हुए पुलिस व अर्धसैनिक बलों के जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पुलिस गार्द द्वारा शहीदों को सलामी दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधीक्षक सुमेर सिंह ने 23 दिसंबर 1995 को डबवाली के भीषणतम अग्निकांड में शहीद हुए दो पुलिस कर्मी सिपाही भागीरथ की पत्नी उमा रानी व सिपाही गुरदास की पत्नी सतपाल कौर को सम्मानित किया। इस अवसर पर कालांवाली के डीएसपी गुरदयाल सिंह, डीएसपी राजिंदर कुमार, डीएसपी (क्राइम) राजीव कुमार सहित सभी थाना प्रबंधक, इंचार्ज सुरक्षा शाखा भी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement