For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विजय दिवस नाहड़ स्मारक पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

09:14 AM Dec 17, 2023 IST
विजय दिवस नाहड़ स्मारक पर शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
रेवाड़ी के गांव नाहड़ में शनिवार को स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते समिति के सदस्य। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 16 दिसंबर (हप्र)
जिले के आदर्श गांव नाहड़ के शहीद स्मारक पर शनिवार को विजय दिवस पर सभी युद्धों के शहीदों व रणबांकुरों को श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। शहीद एवं पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक कल्याण समिति नाहड़ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर अमरसिंह यादव व संयोजक डा. जयभगवान भारद्वाज ने कहा कि उनके गांव के वीरों ने विभिन्न युद्धों में शौर्य का परिचय देते हुए सबसे अधिक शहादतें दी हैं। यह पहला ऐसा गांव है, जहां प्रथम विश्व युद्ध से लेकर अब तक 9 जवान शहादत दे चुके है। इनकी याद में गांव की ओर से स्मारक भी बनाया गया है। इस स्मारक पर शहीदों के नाम भी अंकित है। इस मौके पर उपाध्यक्ष महाबीर सिंह यादव, सचिव आनरेरी कै. रामकिशन भारद्वाज, सूबेदार मेजर रामकुमार यादव, रामौतार यादव, सरपंच महेंद्र सिंह यादव, नायब सूबेदार बनवारी लाल, सुरेश कुमार यादव, सुमेर सिंह, शिवसहाय यादव, राजेन्द्र सिंह, रामचन्द्र यादव, राजबीर सिंह यादव, विजय कुमार, रेजांगला के शहीद हवलदार ताराचंद के पुत्र मांगेराम, 1971 युद्ध के शहीद जीतराम यादव के पुत्र उमेद सिंह, रणबीर सिंह, छात्राओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement