शहीद सिपाही नर सिंह, जिले सिंह को दी श्रद्धांजलि
कैथल, 9 दिसंबर (हप्र)
भारत-पाक युद्ध 1971 के शूरवीर योद्धा सर्वोच्च बलिदानी क्योड़क निवासी सिपाही नर सिंह ने बांग्लादेश की मधुमति नदी में अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए अपने प्राण मातृभूमि के लिए न्योछावर कर दिये थे। इस योद्धा की याद में उनके पैतृक गांव क्योड़क में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृत स्कूल में जिला कैथल की पूर्व सैनिक वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों ने एसोसिएशन के प्रधान जगजीत फौजी की अध्यक्षता में व विद्यालय के प्रिंसिपल सुभाष चंद्र एवं स्टाफ सदस्यों के साथ मिलकर बलिदानी के स्मारक पर फूल माला से श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही दूसरे क्योड़क के लाल सर्वोच्च बलिदानी सिपाही जिले सिंह, जिन्होंने भारत चीन युद्ध 1962 में मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्योछावर किये, उनकी प्रतिमा पर भी श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि शहीद के पुत्र राजीव व संजीव, एसोसिएशन के संरक्षक कैप्टन नर ढुल, रिसालदार मेजर खजान, कैप्टन नरेंद्र तोमर, सूबेदार रणबीर ढुल पूर्व जाट शिक्षण संस्था प्रधान, सूबेदार उदयभान शर्मा प्रधान ढांड, सूबेदार रामचंद्र तोमर, सूबेदार चंद्रपाल, हवलदार राम, सूबेदार चंद्रपाल, कैप्टन राजकुमार, हवलदार पवन, हवलदार वकील, हवलदार किशन, हवलदार हुकम, हवलदार रविंद्र, हवलदार मैन पाल, नायक अमर, कैप्टन राजपाल, विद्यालय के प्राध्यापक सोमपाल, स्कूली छात्र-छात्राएं सभी श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित रहे।