For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

मर शहीद संदीप कुमार को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

08:58 AM Aug 04, 2024 IST
मर शहीद संदीप कुमार को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
Advertisement

अगुरुग्राम, 3 अगस्त (हप्र)
अमर शहीद संदीप कुमार धनखड़ की 19वीं पुण्य तिथि पर शनिवार को उनके पैतृक गांव में परिजनों एवं ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी। ग्रामीणों व मानेसर थाना पुलिस स्टाफ ने ग्राम ढाणा के शहीद पार्क में पहुंचकर अमर शहीद संदीप कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उनके बुजुर्ग पिता अवतार सिंह बीमारी की हालात में बेटे को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए पहुंचे। पार्क में शहीद पुत्र की मूर्ति देखते ही उनकी आंखें नम हो गईं। इस मौके अमर शहीद संदीप कुमार कमेटी के प्रधान समुंदर धनखड़ ने बताया कि हर वर्ष अमर शहीद संदीप कुमार की पुण्यतिथि पर शहीद परिवारों को सम्मानित किया जाता है। इस मौके पर मानेसर थाना पुलिस व महिला थाना प्रभारी ने पहुंचकर गार्ड आफ ऑनर दिया। समारोह में शहीद संदीप कुमार सरकारी स्कूल के हेड मास्टर राजेश कुमार, मास्टर, सुनील कुमार, हेमलता, शीतल, मारुति कंपनी से अमरजीत यादव, भूपेन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, गांव ढाना से पूर्व प्रधान सावंत सिंह, कैप्टन प्रेम पाल, महेश सरपंच, सत्यदेव सरपंच, मास्टर देवेन्द्र, रामपाल धनखड़, राजेन्द्र धनखड़, चांद धनखड़, दर्शन धनखड़, जयभगवान धनखड़, धर्मवीर धनखड़, अमरनाथ जेई, विक्रम प्रजापति, जयविन्दर धनखड़, रामवीर यादव, प्रदीप मलिक, विजेन्द्र धनखड़ फौजी समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अमर शहीद संदीप कुमार कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से लोहा लेते हुए 3 अगस्त 2005 को शहीद हो गए थे। 26 जनवरी 2006 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने उनकी पत्नी कुसुम लता को सेना मेडल प्रदान किया था।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×