For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रक्तदान कर शहीद मेजर अमित आहूजा को दी श्रद्धांजलि

06:43 AM Aug 23, 2024 IST
रक्तदान कर शहीद मेजर अमित आहूजा को दी श्रद्धांजलि

अम्बाल शहर, 22 अगस्त (हप्र)
स्थानीय डीएवी कॉलेज में शहीद मेजर अमित आहूजा की 23वीं पुण्यतिथि पर एनएसएस इकाइयों, एनसीसी, यूथ रेडक्रास, रैड रिबन क्लब और मेजर अमित आहूजा चैरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर लगाया गया। प्राचार्य राजीव महाजन ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
अतुल आहूजा, संगीता आहूजा, रोशन छाबड़ा, डॉ. जेएस सिद्धू, डॉ. सुनील सादिक, डॉ. नलिनी कूनर, डॉ. पीके सोनी, शैलेश कुमार तथा डीएवी महाविद्यालय के शिक्षकों ने शहीद मेजर अमित आहूजा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
शहीद अमित आहूजा के बड़े भाई अतुल आहूजा ने 68वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने आग्रह किया कि इस रक्तदान शिविर को हर वर्ष इसी भांति सुचारू रखा जाए। वालंटियर्स के अतिरिक्त महाविद्यालय से डॉ. आरएस परमार, डॉ. चांद सिंह, डॉ. राजीव राणा, दिनेश कुमार, रवींदर कुमार और अवतार सिंह ने रक्तदान किया। मिशन हॉस्पिटल की ब्लड बैंक की टीम ने 65 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
भाविप सदस्यों ने भी किया याद
भारत विकास परिषद् महर्षि दयानंद शाखा अम्बाला की ओर से सांस्कृतिक पखवाड़े में आज शहीद मेजर अमित आहूजा की पुण्य तिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की गई । परिवार की ओर से परिषद् सदस्य बड़े भाई अतुल आहूजा एवं भाभी संगीता आहूजा ने शहीद मेजर अमित आहूजा के चित्र सम्मुख पुष्प अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया। परिषद् के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, दीपक राय आनंद, अमित चानना, राकेश मक्कड़, मनोज गर्ग, भारती खन्ना, राजिंद्र अग्रवाल, बीएम मेहता, मंजू गर्ग, ऋषिपाल अग्रवाल, नरेंद्र शर्मा, दीप महाजन के साथ अन्य ने पुष्पांजलि अर्पित की।

Advertisement

Advertisement
Advertisement