शहीद कैप्टन रोहित कौशल को दी श्रद्धांजलि
पंचकूला, 11 नवंबर (हप्र)।
18-पंजाब रेजिमेंट के शहीद कैप्टन रोहित कौशल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैप्टन रोहित कौशल ने 11 नवंबर, 1995 को जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहादत दी थी।
समारोह में भारतीय सेना की 18 पंजाब बटालियन द्वारा गार्ड-ऑफ-ऑनर दिया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के आईजी एपीएस निंबाडिया ने की। इस अवसर पर पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी, पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल, एसडीएम गौरव चौहान, और जालौली के पार्षद सलीम खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
शहीद के माता-पिता और परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मेयर कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला के सामुदायिक केंद्रों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखा जाएगा, और जालौली स्थित सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद कैप्टन रोहित कौशल के नाम पर रखा जाएगा।