मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

07:19 AM Jan 12, 2025 IST
हिसार में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करते कांग्रेस के सीनियर प्रदेश प्रवक्ता बजरंग गर्ग व अन्य। -हप्र

हिसार, 11 जनवरी (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस भवन में भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन पार्टी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता व जिला कनवीनर बजरंग गर्ग के नेतृत्व में किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, देशभक्ति व ईमानदारी के लिए मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया। बजरंग गर्ग ने कहा कि शास्त्री ने देश में जय जवान-जय किसान का नारा दिया।
रेवाड़ी (हप्र) : लाल बहादुर शास्त्री की 59वीं पुण्यतिथि पर स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। कपिल यादव, अमन कुमार, अजय कुमार ने भी अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर विद्रोही ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री के अपने मात्र 18 माह के अल्प कार्यकाल में जो प्रभाव छोड़ा, उससे देश आज भी प्रेरणा लेता है।

Advertisement

Advertisement