For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

BRAmbedkar Death Anniversary: महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि

04:30 AM Dec 07, 2024 IST
brambedkar death anniversary  महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि
Advertisement
DR. BR Ambedkar death anniversary : जींद (जुलाना), 6 दिसंबर (हप्र) भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को लोगों ने जींद शहर के रानी तालाब पर स्थापित बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पूर्व पार्षद दलेर सिंह एवं समाजसेवी रणजीत सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
Advertisement

वहीं, जींद के उप सिविल सर्जन डॉ. पालेराम कटारिया, रणजीत ठेकेदार, एडवोकेट देशराज सरोहा, कर्मचारी नेता राममेहर वर्मा, कमल चौहान, हेडमास्टर राजकुमार महिवाल, धर्मवीर भुक्कल, वजीर चौहान, अशोक सिंगल, सोनू रंगा, अनिल जागलान, सुलतान महेंदिया, कपिल चौहान समेत अन्य ने नमन किया।

इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश को सर्वोत्तम संविधान प्रदान किया है। डा. अंबेडकर देश की समस्त नारी जाति के मुक्तिदाता हैं। संविधान में महिलाओं को बाबा साहब ने अनेक प्रकार के अधिकार देकर उन्हें नया जीवन प्रदान किया। इसी तरह से समाज के सभी वर्गों को बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में अधिकार प्रदान किये गये हैं।

Advertisement

शिविर में 23 लोगों ने किया रक्तदान (tribute-paid-to-baba-saheb-on-mahaparinirvan-day)

शहर के रानी तालाब पर ही सामाजिक संस्था लाइफ गुड अवेयरनेस फाउंडेशन द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें जींद के उप सिविल सर्जन डा. पाले राम कटारिया बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और उन्होंने रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर में किसी तरह की कोई कमी नहीं आती।

रक्तदान महादान है, एक दाता का रक्त किसी व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। संस्था के प्रतिनिधि मास्टर राजकुमार महीवाल ने बताया कि बाबा साहब डा.बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित इस शिविर में 23 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर डा. वजीर सिंह चौहान, राहुल नगूरां आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

बसपा के तत्वाधान में विचार गोष्टी आयोजित

जींद शहर के रानी तालाब पर ही शुक्रवार को बसपा के तत्वाधान में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रदेश सचिव आजाद सहरावत एवं एडवोकेट देशराज सरोहा ने शिरकत। उन्होंने कहा कि (DR. BR Ambedkar death anniversary) बाबा साहेब डॉ. बीआर अंबेडकर ने देशवासियों को संविधान दिया। जिसमें सभी देशवासियों के लिए समता, समानता की बात लिखी गई। बाबा साहब देश के पहले कानून मंत्री थे।

कानून मंत्री होने के नाते उन्होंने हिंदू कोड बिल संसद में पेश किया, लेकिन उस समय की कांग्रेस सरकार ने पास नहीं होने दिया। उसके बाद बाबा साहब ने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। इस मौके पर बसपा जिला अध्यक्ष धर्मवीर भुक्कल, नरेश गौतम, सतबीर बड़ौदा, राकेश सिवाना, द्वारका फुलिया, सूरजभान, अनिल दहिया, हैप्पी आदि मौजूद थे।

जींद में शुक्रवार को महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब डा. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते लोग। -हप्र
Advertisement
Advertisement