पूर्व राष्ट्रपति स्व.ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि समारोह 25 को
पानीपत, 21 दिसंबर (हप्र)
पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय ज्ञानी जैल सिंह की पुण्यतिथि पर दिल्ली के राजघाट पर विराट विश्वकर्मा श्रद्धांजलि महासम्मेलन 25 दिसंबर को होगा। कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए पूर्व राष्ट्रपति स्व. ज्ञानी जैल सिंह के पौत्र इंद्रजीत सिंह बब्बू शनिवार को पानीपत पहुंचे। उन्होंने यहां परशुराम कॉलोनी स्थित राजकुमार पांचाल माजरी के आवास पर विश्वकर्मा समाज के लोगों की बैठक ली और 25 दिसंबर को दिल्ली पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि महासम्मेलन में देश के अनेकों विश्वकर्मा संगठनों के सदस्य भाग लेंगे और ज्ञानी जैल सिंह को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इंद्रजीत सिंह बब्बू ने कहा कि उन्होंने विश्वकर्मा समाज को संगठित करने का अभियान देशभर में चलाया हुआ है।
विश्वकर्मा समाज आज अपनी मेहनत के बल पर आगे बढ़ रहा है लेकिन इसे राजनीतिक क्षेत्र में भी आगे बढने की आवश्यकता है। वहीं इंद्रजीत सिंह बब्बू का पानीपत पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में आयोजक राजकुमार पांचाल माजरी, प्रधान ईसम कुमार पांचाल, प्रधान रघुवीर धीमान, विपिन पांचाल, विनोद पांचाल, सतपाल पांचाल, रतन पांचाल, सोमपाल पांचाल, विजेंद्र पांचाल, रविंद्र पांचाल, सुरेश पांचाल, मनोज पांचाल, भूपेंद्र पांचाल, नीरज पांचाल, मोहन लाल मौजूद थे।