For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रिब्यून समूह के सदस्यों ने किया रक्तदान

07:04 AM Mar 09, 2025 IST
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ट्रिब्यून समूह के सदस्यों ने किया रक्तदान
चंडीगढ़ में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दि ट्रिब्यून इंप्लाइज़ यूनियन ने 59वां रक्तदान शिविर लगाया। इस अवसर पर दि ट्रिब्यून ट्रस्टीज़ जस्टिस एस.एस. सोढी (सेवानिवृत्त) (मध्य) और गुरबचन जगत (दाएं से चौथे), महाप्रबंधक अमित शर्मा (दाएं से तीसरे), दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल (दाएं से दूसरे), पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर (बाएं से तीसरे), जीएमसीएच-32 में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की प्रमुख डॉ. रवनीत कौर बेदी (बाएं से दूसरे), यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और महासचिव रुचिका एम. खन्ना उपस्थित रहे। ट्रिब्यून फोटो : रवि कुमार
Advertisement

ट्रिब्यून न्यूज़ सर्विस
चंडीगढ़, 8 मार्च
द ट्रिब्यून इंप्लॉइज यूनियन ने शनिवार को सेक्टर 29 स्थित ट्रिब्यून कार्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यूनियन के 59वें शिविर में 70 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इसका उद्घाटन ट्रिब्यून ट्रस्ट के सदस्य सेवानिवृत्त जस्टिस एसएस सोढी ने किया। इस अवसर पर ट्रस्ट के अन्य सदस्य गुरबचन जगत भी उपस्थित रहे।
जस्टिस सोढी ने यूनियन द्वारा किए गए इस सामाजिक कार्य की सराहना की। उन्होंने समाज कल्याण के लिए महिला सशक्तीकरण के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ट्रिब्यून ने इस दिशा में एक मिसाल कायम की है।
यह शिविर जीएमसीएच, सेक्टर 32 के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसकी निगरानी विभागाध्यक्ष डॉ. रवनीत कौर ने की।
इस अवसर पर ट्रिब्यून ट्रस्ट के महाप्रबंधक अमित शर्मा, दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल, पंजाबी ट्रिब्यून की संपादक अरविंदर पाल कौर, यूनियन के अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता और महासचिव रुचिका एम. खन्ना भी उपस्थित रहे। 30 से अधिक बार रक्तदान करने वाले कर्मचारियों में अनिल कुमार गुप्ता (66 बार), मनीष मल्होत्रा (51 बार), रुचिका एम. खन्ना (39 बार), ईश्वर चंद ध्यानी और राजेश कुमार (35 बार) शामिल हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement