मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए 7 जून को होंगे ट्रायल

08:34 AM May 30, 2024 IST

सोनीपत, 29 मई (हप्र)
भारतीय कुश्ती संघ अंडर-17 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पहलवानों का चयन ट्रायल के आधार पर करेगा। ट्रायल 7 जून को कराये जायेंगे। लोकसभा चुनाव के चलते अंडर-17 नेशनल चैंपियनशिप नहीं कराई जा सकी है। भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से 7 जून को नयी दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल कराये जायेंगे। जिसमें 22 से 30 जून तक जॉर्डन के अम्मान शहर में होने वाली एशियन चैंपियनशिप के लिए फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन व महिला कुश्ती दल के 10-10 पहलवानों का चयन किया जायेगा। भारतीय कुश्ती संघ ने अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप में भारतीय दल चयन के लिए ट्रायल की घोषणा कर दी है। पहलवानों के नयी दिल्ली के केडी जाधव इंडोर स्टेडियम में ट्रायल लेगा। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इसे लेकर पत्र जारी कर दिया है। इसमें पहलवानों का सुबह 7 बजे वजन होगा। जिसमें पहले 5 भार वर्ग में एक किलो और अंतिम 5 भार वर्ग में दो किलो की छूट दी जाएगी। वजन और ड्रा की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जायेगी।

Advertisement

Advertisement