मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गर्ल्ज जूनियर फुटबॉल टीम हरियाणा के लिए ट्रायल का आयोजन

08:00 AM Jul 03, 2025 IST

चंडीगढ़, 2 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा की गर्ल्ज जूनियर फुटबॉल टीम के चयन के लिए हुए ट्रायल के पहले 18 जिलों कुल 165 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपने फुटबॉल कौशल का प्रदर्शन किया। पंचकूला के खेल स्टेडियम में हुए इन ट्रायल में सबसे अधिक संख्या जींद से रही जहाँ से 26 खिलाड़ी पहुंचीं।
इसके बाद भिवानी से 20, हिसार से 19, कुरुक्षेत्र से 13, झज्जर से 12, कैथल और रोहतक से 11-11, यमुनानगर से 9, अंबाला से 7, पंचकूला और चरखी दादरी से 6-6, गुरुग्राम व पानीपत से 5-5, रेवाड़ी, फतेहाबाद और करनाल से 4-4, फरीदाबाद से 2 तथा सोनीपत से 1 खिलाड़ी ने भाग लिया। कुछ खिलाड़ियों को दूसरे राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
पंजाब विश्वविद्यालय के खेल निदेशक व मुख्य चयनकर्ता डॉ. राकेश मलिक ने कहा कि हरियाणा की बालिकाओं में खेल के प्रति जो समर्पण और उत्साह देखा गया है, वह भविष्य में प्रदेश और देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिला सकता है। यह प्रयास राज्य में महिला फुटबॉल को नई दिशा देगा। आयोजन सचिव पंकज गर्ग ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बालिका खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच प्रदान करना है।

Advertisement

Advertisement