मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

यमुनानगर में भारी वर्षा से पेड़ टूटे, खंभे उखड़े

08:34 AM Sep 08, 2021 IST

यमुनानगर, 7 सितंबर (हप्र)

Advertisement

यमुनानगर में मंगलवार सुबह शुरू हुई भारी वर्षा के चलते शहर जलमग्न हो गया। बारिश के साथ तेज हवाओं के चलते जहां कई पेड़ टूटकर सड़कों पर आ गिरे वहीं बिजली के खंभे भी उखड़ गए। तेज हवाओं के चलते धान की फसल को भी भारी नुकसान होने की सूचना है।

यमुनानगर में मंगलवार की सुबह तेज बारिश के साथ हुई। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे वर्षा तेज होती गई। भारी वर्षा के चलते शहर की अधिकांश सड़कों ने नहरों व नालों का रूप ले लिया। शहर की विजयनगर कॉलोनी, आजाद नगर, रामपुरा, टैगोर गार्डन, लाजपत नगर आदि इलाकों में पानी लोगों के घरों में जा घुसा।

Advertisement

वहीं बारिश के साथ आई तेज हवाओं ने धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। फसलों में कई कई फुट पानी खड़ा है, और फसलें जमीन पर बिछ चुकी हैं।

जगाधरी इलाके में 68 एमएम बरसात

जगाधरी (निस) : मंगलवार सुबह करीब दो घंटे जगाधरी आदि इलाकों में जोरदार बरसात हुई। इस दौरान कुछ देर के लिए तेज हवा भी चली। हवा से जहां कुछ इलाकों में धान फसल गिर गई,वहीं बिजली के पोल व पेड़ भी टूट गए। जिले के जगाधरी में सबसे ज्यादा 68 एमएम बरसात दो घंटे में दर्ज की गई। बरसात से कुछ इलाकों में धान की अगेती फसल गिर गई। वहीं बीकेडी रोड़ व अमादलपुर रोड़ पर पेड़ टूट कर बिजली लाइन पर गिर गए। इससे बिजली के पोल टूट गए। वहीं कृषि विभाग के उप निदेशक डा. जेएस सैनी ने बताया कि अब फसल पक गई है। तेज हवा व बरसात से कुछ नुकसान हुआ है।

तीन घंटे की बारिश से सीवन में जलभराव

सीवन में मंगलवार को तेज बारिश से एक गली में भरे पानी में चलकर स्कूल जाते बच्चे। -निस

सीवन (निस) : मंगलवार सुबह 8 बजे से लगभग 11 बजे तक हुई तेज व मूसलाधार बारिश की वजह से सीवन शहर के कई मोहल्लों में जलभराव हो गया। कई गलियों में तो बाढ़ की स्थिति बन गई। कई घरों के अंदर भी पानी चला गया। जलभराव के कारण बच्चों को पानी में चलकर स्कूल जाना पड़ा। वहीं जब मूसलाधार बारिश हो रही थी तो कुछ समय के लिए शहर में अंधेरा सा छा गया। वाहन चालकों को भी अपने वाहनों की लाइटें जलाकर चलना पड़ा।

बाबैन की केनरा बैंक शाखा में घुसा वर्षा का पानी

बाबैन (निस) : बाबैन में आज हुई भारी वर्षा के कारण जहां किसानों की धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है वहीं लोगों को भी भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा। आज वर्षा का पानी केनरा बैंक बाबैन की शाखा में घुस गया जिससे बैंक का कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ। बैंक के प्रबन्धक ओमप्रकाश ने बताया कि पानी की समुचित निकासी नहीं होने के कारण वर्षा का पानी बैंक की बिल्डिंग में आ गया। उन्होंने बताया कि शॉट सर्किट के डर से बैंक की बिजली भी बंद की गई है। पानी निकासी लिए टुल्लू पम्प का सहारा लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बैंक की सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

Advertisement
Tags :
उखड़ेयमुनानगरवर्षा