For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग

08:20 AM Jul 10, 2023 IST
पेड़ पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग
फरीदाबाद के सेक्टर-18 मेंे बाबा साहेब डाॅ. भीमराव अंबेडकर पार्क में पौधा लगाते सीएम के पूर्व राजनीतिक सचिव एवं भाजपा नेता अजय गौड़। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 9 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-18 स्थित बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर पार्क में डा. अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व राजनैतिक सचिव एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अजय गौड़ ने शिरकत की और पौधारोपण किया।
इस मौके पर अजय गौड़ ने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, इनसे हमें जहां आक्सीजन मिलती है वहीं पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में भी पेड़-पौधों का अह्म योगदान होता है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बढ़ता प्रदूषण मानव जाति के लिए हानिकारक बना हुआ है और इस प्रदूषण का अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर ही शुद्ध रखा जा सकता है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेना चाहिए।
इस अवसर पर डा. अंबेडकर युवा संगठन भीम बस्ती के प्रधान पुनीत गौतम, त्रिवेदी, सतेंद्र दुग्गल, देशराज, ओमप्रकाश, पतराम, प्रेम, प्रमोद कुमार, भाजपा नेता शोभित अरोड़ा, गुरजीत सिंह, यश जाजोरिया, रमेश जांगड़ा, देवेंद्र गर्ग, मूलेश श्रीवास्तव, गौरव, राहुल रात्रा, राजन शर्मा, उमेश, जतिन तंवर, राहुल, रंजीत, सनी सभी ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक देखभाल करने का
प्रण लिया।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×