For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

पेड़-पौधों का जीवन में बहुत महत्व : कर्मवीर अधाना

09:43 AM Jul 18, 2024 IST
पेड़ पौधों का जीवन में बहुत महत्व   कर्मवीर अधाना
फरीदाबाद में बुधवार को पौधारोपण करते अंतर्राष्ट्रीय पहलवान कर्मवीर अधाना। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 17 जुलाई (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू किए गए अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ को सफल बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कर्मवीर अधाना (कालू पहलवान) ने अपनी टीम के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने की शुरूआत की।
इस दौरान कालू पहलवान के साथ हरीश कौशिक, प्रवीन अधाना, लीलू पहलवान नीमका, फौजी मांगेराम, अभिषेक ने विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का  संकल्प लिया।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कालू पहलवान ने कहा कि पेड़-पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है क्योंकि इनसे जहां हमें शुद्ध हवा मिलती है वहीं प्रकृति का संतुलन भी बना रहता है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में पेड़-पौधों की घटती संख्या मानव जाति के लिए हानिकारक संकेत है इसलिए हमें इस खतरे को भांपते हुए अभी से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा ताकि जितनी पृथ्वी पर हरियाली होगी मनुष्य का जीवन उतना सुरक्षित और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन व शादी की सालगिरह पर एक पौधा जरूर लगाए और बड़ा होने तक उसकी सुरक्षा  भी करे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×