मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

तेज आंधी से गिरे पेड़ व बिजली के पोल टूटे

08:37 AM May 22, 2025 IST
यमुनानगर में बुधवार शाम को मौसम के करवट बदलते ही छाया अंधेरा। -हप्र

पानीपत, 21 मई (हप्र)
पानीपत में बुधवार को दिन में भीषण गर्मी के उपरांत देर शाम को अचानक से मौसम बदला और तेज आंधी शुरू हो गई। इससे पानीपत जिला में विभिन्न स्थानों पर पेड़ व कई गांवों में बिजली के पोल टूट गये। कई स्थानों पर लगे हुए होर्डिंग भी तेज आंधी में गिर गये। पेड़ टूटकर सड़क पर गिरने से जाम के हालात बन गये। आंधी के दौरान पानीपत में हल्की बारिश आई। तेज आंधी से शहर के अधिकतर क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई और करीब डेढ घंटे बाद भी बिजली नहीं आई है। वहीं आसमान में बादल छाये रहने से गर्मी से राहत मिली।

Advertisement

अंधड़ से जनजीवन प्रभावित, बिजली आपूर्ति बाधित

जगाधरी (हप्र) :

बुधवार शाम को जगाधरी आदि इलाकों में तेज अंधड़ चलने से जनजीवन प्रभावित हुआ। जगाधरी, बुडिया ,दादू पुर, छछरौली खारवन, औदरी, खदरी, कैल, भेडधल आदि इलाकों में करीब आधे घंटे तक अंधड़ चला। इससे कई जगहों पर पॉपुलर के पेड़ टूट गये। अंधड से बिजली की आपूर्ति ठप होने से लोगों को परेशान करने का सामना करना पड़ा। वहीं गर्मी से भी कुछ राहत मिली।
यमुनानगर (हप्र) : यमुनानगर में शाम तूफान के आसमान को काले बादलों ने घेर लिया और शाम 5 बजे ही रात जैसा अंधेरा छा गया। इसके तुरंत बाद बारिश की बूंदाें से लोगों को राहत मिली। तूफान के दौरान वाहनों की गति सड़कों पर थम गई और आसमान में बिजली कड़कती भी नजर आई। पिछले एक सप्ताह से तापमान बढ़ता चला गया वहीं बुधवार शाम बारिश के बाद में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Advertisement

Advertisement