For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘मानव जीवन के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी’

08:55 AM Jul 17, 2024 IST
‘मानव जीवन के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी’
लायंस क्लब के पदाधिकारी मंगलवार को टाइम इक्विपमेंट परिसर में पौधरोपण करते हुए। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 16 जुलाई (हप्र)
लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड और टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने औद्योगिक क्षेत्र में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर लायंस क्लब सदस्यों और टाइम इक्विपमेंट (टाटा हिताची) के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न किस्मों के सैकड़ों पौधे रोपे गये और इन पौधों की पेड़ बनने तक देखभाल करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन, निदेशक लायन आर.के. चिलाना और टाइम इक्विपमेंट के निदेशक लायन सतीश परनामी ने भी पौधरोपण किया और कर्मचारियों को अपने घरों व आसपास खाली जगहों पर पौधरोपण के लिए पौधे वितरित किए। आरके चिलाना ने कहा कि मानव जीवन के लिए पौधरोपण अत्यंत जरूरी है क्योंकि पेड़-पौधों से जहां हमें आक्सीजन मिलती है वहीं प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में भी ये अहम योगदान देते हैं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन एस.एम. नागपाल, क्लब फरीदाबाद हमदर्द के अध्यक्ष लायन एस. के. खन्ना, क्लब फरीदाबाद लेक सिटी के अध्यक्ष लायन रमन ग्रोवर, क्लब फरीदाबाद मैत्री की अध्यक्ष लायन सोनिया भाटिया सुश्री छवि और हरीश आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×