मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

11 रुपए में होगा इलाज, मिलेगी दवा

01:35 PM Aug 26, 2021 IST

पंचकूला, 25 अगस्त(ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 14 में श्री श्याम परिवार ट्रस्ट द्वारा संचालित मल्टी स्पेशलिटी चेरिटेबल अस्पताल का उद्घाटन किया व स्वैच्छिक कोष से अस्पताल के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन व अन्य स्वास्थ्य उपकरणों के लिए 21 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा की।

इस चेरिटेबल अस्पताल में मरीज़ मात्र 11 रुपए में विभिन्न रोगों की जांच करवा सकेंगे। इसके अलावा 11 रुपए में ही एक दिन की सभी जरूरी दवाइयां ले सकेंगे। इस अस्पताल के खुलने से पंचकूला व आसपास के लोग स्त्री रोग विशेषज्ञ, आई सर्जन, ई.एन.टी. सर्जन व कंसलटेंट फिजिशियन आदि की सेवाएं सोमवार से शनीवार तक ले सकेंगे। इसके अलावा अस्पताल द्वारा लैब टैस्ट, रेडियोलाॅजी, डायग्नोस्टिक सुविधा भी रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मेश कुलभूषण गोयल ने कहा कि पंचकूला में इस अस्पताल का खुलना गौरव की बात है। कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ प्रचारक रमाकांत भारद्वाज, पार्षद सुनित सिंगला, ओमवती पूनिया, पूर्व पार्षद सीबी गोयल, भाजपा नेता श्याम लाल बंसल, विजय अग्रवाल, उत्तराखंड से रोशन लाल, संजय जैन, अमित जिंदल, राम गोपाल, नरिंदर आहूजा, डीके तिवारी, एचएस सबरवाल व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
मिलेगी