For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

रॉयलटी नहीं मिली तो ट्रीटमेंट प्लांट पर जड़ेंगे ताला

06:49 AM Feb 27, 2024 IST
रॉयलटी नहीं मिली तो ट्रीटमेंट प्लांट पर जड़ेंगे ताला
महम में सोमवार को ट्रीटमेंट प्लांट के गेट पर धरना देते गांव गंगानगर के किसान। -निस
Advertisement

महम (निस) : महम क्षेत्र के गांव गंगानगर के किसानों ने सोमवार को महम ट्रीटमेंट प्लांट के लिए ली गई जमीन की रॉयल्टी नहीं देने के विरोध में प्लांट पर धरना दिया। प्लांट पर किसानों के धरने की सूचना मिलते ही एसडीओ सुरजीत मलिक मौके पर पहुंचे और किसानों को जल्द ही राॅयल्टी की रकम दिलाने का आश्वासन दिया। प्लांट गेट पर पहुंचे किसानों ने बताया कि सरकार द्वारा 2009 में ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया था। निर्माण के लिए ली गई जमीन के बदले सरकार ने किसानों को 33 साल तक रॉयल्टी देने का एग्रीमेंट किया था। सरकार द्वारा 2009 से 2016 तक रॉयल्टी दी गई। इसके बाद राॅयल्टी नहीं दी जा रही। किसानों ने कहा कि यदि 31 मई तक उन्हें रॉयल्टी नहीं मिली तो किसान ट्रीटमेंट प्लांट पर ताला जड़ देंगे। एसडीओ सुरजीत मलिक ने अप्रैल तक कार्रवाई पूरी करते हुए मई में किसानों को रॉयल्टी का धन दे दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement