For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Travelling: सर्दियों में घूमने के लिए विदेश की ये 4 जगहें बनी भारतीयों की पसंद, हवाई बुकिंग में 80-100% का उछाल

02:08 PM Dec 13, 2024 IST
travelling  सर्दियों में घूमने के लिए विदेश की ये 4 जगहें बनी भारतीयों की पसंद  हवाई बुकिंग में 80 100  का उछाल
Advertisement

मुंबई, 12 दिसंबर (भाषा)

Advertisement

Travelling: इस साल सर्दियों के दौरान थाईलैंड, वियतनाम, लंदन और बाली शीर्ष विदेशी यात्रा स्थलों में उभरे हैं। यात्रा ऐप ‘इक्सिगो' और बस टिकट करने के ऑनलाइन मंच ‘अभीबस' ने एक रिपोर्ट में यह जानकारी देते हुए कहा कि इन स्थानों के लिए उड़ान बुकिंग में 80-100 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू स्तर पर, सुंदर ठंडे परिदृश्य और बर्फबारी के आकर्षण के कारण इस मौसम में अधिक यात्री पहाड़ों की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जम्मू, श्रीनगर और देहरादून जैसे उत्तर भारत के प्रमुख पहाड़ी स्टेशनों पर उड़ान बुकिंग में वृद्धि देखी जा रही है।

Advertisement

इक्सिगो ने कहा कि इसके साथ ही शिरडी, तिरुपति, अमृतसर और वाराणसी जैसे आध्यात्मिक स्थलों के लिए उड़ान बुकिंग में सालाना 22 प्रतिशत से लेकर 669 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है। आंकड़ों में बताया गया कि 20 दिसंबर, 2024 से दो जनवरी, 2025 तक बैंकॉक, फुकेट, अबू धाबी, कोलंबो, सिंगापुर, लंदन, वियतनाम, बाली और दुबई जैसे अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की यात्रा के लिए उड़ान बुकिंग में सालाना 48-174 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, हवाई किराए (एकतरफा) के संदर्भ में, मुंबई-हो ची मिन्ह सिटी (वियतनाम) जैसे कुछ मार्गों पर 30 दिन की अग्रिम खरीद तिथि (एपीडी) के आधार पर छह प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि देखी गई है, जबकि मुंबई-फुकेट जैसे अन्य मार्गों पर 47 प्रतिशत तक की वार्षिक वृद्धि देखी गई है।

दूसरी ओर मुंबई-लंदन मार्ग पर प्रस्थान के लिए हवाई किराए में सालाना 46 प्रतिशत की गिरावट आई है। नई दिल्ली-हो ची मिन्ह सिटी मार्ग पर हवाई किराए में 18 प्रतिशत की गिरावट आई है। एकतरफा हवाई किराए की गणना 24 दिसंबर, 2023-एक जनवरी, 2024 के प्रस्थान के लिए और 24 दिसंबर, 2024-एक जनवरी, 2025 के प्रस्थान के लिए की गई है।

आंकड़ों के अनुसार, घरेलू स्तर पर हवाई किराये (एकतरफा) के मामले में, दिल्ली-हैदराबाद (प्रस्थान) जैसे मार्गों पर 30 दिन की एपीडी आधार पर पिछले साल की तुलना में 17 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जबकि बेंगलुरू-लखनऊ और पुणे-नई दिल्ली मार्गों पर यह वृद्धि मात्र तीन प्रतिशत रही है। दूसरी ओर, चेन्नई-कोलकाता मार्ग पर प्रस्थान के लिए हवाई किराये में 34 प्रतिशत की गिरावट आई है, लेकिन कोलकाता-हैदराबाद मार्ग पर केवल तीन प्रतिशत की गिरावट आई है।

Advertisement
Tags :
Advertisement