मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Travel Mode ON : गर्मियों की यात्रा ने जलाया तेल, मई में पेट्रोल बिक्री में जबरदस्त इजाफा

02:32 PM May 16, 2025 IST

नई दिल्ली, 16 मई (भाषा)

Advertisement

Petrol Sales in May : देश में पेट्रोल की खपत में मई के पहले पखवाड़े में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, क्योंकि गर्मी के मौसम में यात्राएं बढ़ने से ईंधन की मांग में उछाल आया है। सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अस्थायी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, एक से 15 मई के दौरान पेट्रोल की खपत बढ़कर 15 लाख टन हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13.7 लाख टन थी।

2023 की इसी अवधि में दर्ज 13.6 लाख टन की खपत के मुकाबले इसकी मांग 10.5 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के कोविड-19 प्रभावित पहले पखवाड़े के मुकाबले करीब 46 प्रतिशत अधिक रही। डीजल की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 33.6 लाख टन हो गई। ईंधन बाजार में डीजल की हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत है। भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन की खपत पिछले महीने से फिर से बढ़ रही है।

Advertisement

परिवहन एवं ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा डीजल की मांग में 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। अप्रैल में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब चार प्रतिशत अधिक है। एक से 15 मई के दौरान डीजल की बिक्री पिछले साल की समान अवधि में हुई 32.9 लाख टन खपत से दो प्रतिशत अधिक रही।

यह एक से 15 मई 2023 की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के कोविड-19 प्रभावित पहले पखवाड़े की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक रही। अप्रैल 2025 के पहले पखवाड़े में 31.9 लाख टन की तुलना में डीजल की बिक्री में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई। गर्मियों की शुरुआत से ग्रामीण क्षेत्रों में सिंचाई के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में एयर कंडीशनर (एसी) की मांग बढ़ जाती है। उद्योग जगत के अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में डीजल की खपत में कमी आई है, जिससे इसके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।

अप्रैल से अब तक की वृद्धि एक साल पहले चुनाव प्रचार के लिए खपत में हुई वृद्धि के कारण हुई है। विमान ईंधन (एटीएफ) की खपत एक से 15 मई के दौरान 1.1 प्रतिशत घटकर 3,27,900 टन रह गई, क्योंकि पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण उत्तरी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में उड़ान प्रतिबंधों ने मांग पर प्रतिकूल प्रभाव डाला। खपत 2023 की इसी अवधि की तुलना में 8.6 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के पहले पखवाड़े की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक रही।

मासिक आधार पर इसकी खपत एक से 15 अप्रैल के 3,48,100 टन की तुलना में 5.8 प्रतिशत कम रही। मई के पहले पखवाड़े में लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) की खपत में 10.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 13.4 लाख टन की वृद्धि हुई, जो उज्ज्वला योजना के तहत दिए गए ‘कनेक्शन' से संभव हो पाई। 2019 से अब तक घरेलू रसोई गैस की खपत में करीब पांच महीने के बराबर की वृद्धि हुई है। रसोई गैस की बिक्री एक से 15 मई 2023 की 12.2 लाख टन खपत से 10 प्रतिशत अधिक तथा मई 2021 के पहले पखवाड़े के 10.1 लाख टन से 33 प्रतिशत अधिक रही। एक से 15 अप्रैल के 12.5 लाख टन की तुलना में एलपीजी की बिक्री 7.3 प्रतिशत अधिक है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsPetrol SalesPetrol Sales in MaySummer TravelTravel Mode ONदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार