मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पीजीआई में ट्रांसथोरेसिक इकोकार्डियोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन

07:10 AM Oct 08, 2024 IST

चंडीगढ़, 7 अक्तूबर (ट्रिन्यू)
अडवांस्ड कार्डियक सेंटर, पीजीआईएमईआर ने हाल ही में हृदय स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपनी 11वीं वयस्क और दूसरी बाल चिकित्सा ट्रांसथोरेसिक इकोकार्डियोग्राफी (टीटीई) कार्यशाला का आयोजन किया।
कार्यशाला का उद्घाटन प्रो. श्याम के. एस. थिंगनाम ने दीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. इरा धवन और प्रो. भूपेश कुमार के नेतृत्व में हुआ। इसमें 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, नई दिल्ली, ऋषिकेश, जोधपुर और कोलकाता से आए थे।कार्यशाला में संरचित शिक्षण कार्यक्रम की दौरान पहले दिन वयस्क ट्रांसथोरेसिक इकोकार्डियोग्राफी के मूल सिद्धांतों को पेश किया गया। कार्यशाला के दूसरे दिन, बाल चिकित्सा टीटीई और पॉइंट ऑफ केयर (पीओसीयूएस) सत्र आयोजित किए गए, जिसमें एसीयनोसिटिक और सियनोसिटिक हृदय रोग वाले बच्चों पर लाइव प्रदर्शन शामिल था। इस कार्यक्रम ने यह सिद्ध कर दिया कि अल्ट्रासाउंड अब हृदय के कार्यों का मूल्यांकन करने का मुख्य तरीका बन गया है, जो पहले स्टेथोस्कोप द्वारा किया जाता था। पीजीआई चंडीगढ़ ने हृदय स्वास्थ्य में नई तकनीकों को अपनाने और शिक्षा को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

Advertisement

Advertisement