परिवहन मंत्री ने सुना लोगों का दु:खड़ा, 17 शिकायतों में से 15 मौके पर निपटाई
कैथल, 4 अगस्त (हप्र)
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार फर्जीवज़ड़े को खत्म करने के लिए गंभीरता से काम कर रही है। मूलचंद शर्मा वीरवार को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया से बात कर रहे थे।
इस बैठक में 17 मामले रखे गए थे जिनमें से 15 मामलों का मौके पर निपटान कर दिया गया। पुरानी पांच शिकायतों का निपटारा भी आज की बैठक में किया गया। परिवहन मंत्री ने कहा कि बरसात के कारण जिन निचले क्षेत्रों में जल भराव की समस्या आई है उसे दूर करने हेतू संबंधित अधिकारियों को पहले से ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जहां-जहां इस तरह की समस्या है वहां से पानी को निकालने की प्रक्रिया चल रही है। डेरों और ढाणियों में बिजली सप्लाई की सुचारू व्यवस्था मजबूत की जा रही है। प्रदेश में यातायात की सुविधा को और बेहतर बनाने के लिए बसों के बेड़े में वृद्धि की गई है। बसों के बेड़े को 4500 से बढ़ाकर 5400 का किया गया है।
हरियाणा प्रदेश सड़कों और रोडवेज के क्षेत्र में पूरे उत्तर भारत में मिसाल कायम करेगा। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में पूरे राज्य का सर्वांगीण विकास कर रही है।
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल, पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद, जजपा जिलाध्यक्ष धूप सिंह माजरा, एडीसी विरेंद्र सहरावत, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, सुशील कुमार, सीईओ जिप सुरेश राविश, नगराधीश गुलजार अहमद, बीडीपीओ रोजी, नरेंद्र सिंह, श्याम लाल व सुमित, डीडीए डॉ. कर्मचंद, कार्यंकारी अभियंता केएस पठानिया, वरुण कंसल, केके बाठला, अरविंद रोहिला, डीसीडब्ल्यूओ कुलदीप शर्मा, बलविंद्र, शक्ति सौदा आदि मौजूद रहे।