रोहतक, 30 मार्च (निस) : प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज भाजपा कार्यकर्ता का हाल-चाल जानने पीजीआई पहुंचे। इस दौरान एक महिला ने मंत्री के समक्ष फरियाद लगाई कि मारपीट मामले में पुलिस कोई कारवाई नहीं कर रही है। कैबिनेट मंत्री ने उसी वक्त एसपी को फोन करके कहा कि आज की तारिख में इस संबंध में केस दर्ज हो जाना चाहिए।दोपहर बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज अचानक पीजीआई पहुंचे और कैंसर वार्ड में भर्ती भाजपा कार्यकर्ता सुरेंद्र तिवारी का हाल-चाल जाना। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने अन्य कई कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। पीजीआई से वापिस लौटते वक्त मंत्री के समक्ष ओमैक्स सिटी में रहने वाली सविता ने गुहार लगाई कि पुलिस मारपीट के मामले में कोई सुनवाई नहीं कर रही है। इस पर मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को फोन कर तुरंत कारवाई करने को कहा। बताया जा रहा है कि सविता ने मारपीट के मामले में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस केस दर्ज नहीं कर रही थी।