परिवहन चालक का सुसाइड से पहले आर.एम. पर प्रताड़ना का आरोप, प्रबंधन ने बिठायी जांच
मंडी, 14 जनवरी(निस)
एचआरटीसी के धर्मपुर डिपो में तैनात एक ड्राइवर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक चालक संजय का खुदकुशी से पहले का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में संजय ने आरएम धर्मपुर पर प्रताड़ना और वेतन रोकने के गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले ने तूल पकड़ते ही एचआरटीसी प्रबंधन ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडी डिवीजनल मैनेजर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हालांकि एमडी का कहना है कि उन्हें इस घटना की पूरी जानकारी अभी नहीं है लेकिन प्रारंभिक जानकारी के आधार पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इधर एचआरटीसी के एमडी रोहन चंद ठाकुर ने एक विज्ञप्ति जारी की है। इसमें कहा गया है कि एचआरटीसी प्रबंधन ने धर्मपुर डिपो के एक कर्मचारी के वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है, जो अब दिवंगत हो चुके हैं। सबसे पहले पूरा संगठन इस कठिन समय में दिवंगत कर्मचारी के परिवार के साथ खड़ा है। वीडियो में कर्मचारी अपनी मृत्यु से पहले स्थानीय इकाई प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में मंडी के डिविजनल मैनेजर द्वारा जांच के आदेश तत्काल प्रभाव से दिए गए हैं। सभी से निवेदन है कि किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले प्रारंभिक जांच के परिणामों का इंतजार करें।
संजय कुल्लू जिले के बदाह का रहने वाला था और धर्मपुर डिपो में बतौर चालक कार्यरत था। वायरल वीडियो में उसने आरोप लगाया है कि आरएम ने उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और जानबूझकर उसका वेतन रोका। संजय ने यह भी दावा किया कि उसे नौकरी से निकालने की धमकी दी गई थी जिससे वह मानसिक तनाव में था।
मामले की हो निष्पक्षता से जांच : जयराम ठाकुर
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि धर्मपुर डिपो के चालक की आत्महत्या का मामला अत्यंत हृदय विदारक है। इस पूरे प्रकरण में जो वीडियो वायरल है उसमें चालक द्वारा एचआरटीसी प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने मांग की कि इस मामले की निष्पक्षता से जांच हो और पीड़ित परिवार को न्याय मिले।