मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

डर के साये में नौकरी कर रहे परिवहन विभाग के चालक, परिचालक : रामनिवास

09:04 AM Feb 05, 2024 IST
दिल्ली में बस के चालक और परिचालक को नीचे उतारकर लाठी-डंडों से हमला करने का फोटो।-निस

नरवाना, 4 फरवरी (निस)
दिल्ली में बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट पर आज यहां हरियाणा रोडवेज उपकेंद्र नरवाना में साझा मोर्चा के नेता रामनिवास खरकभूरा, सतबीर धरोदी, रामकेश उदयपुर, दिलबाग लोधर, रामरतन भगवानपुर ने रोष प्रकट किया। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्राइवेट बस ऑपरेटरों की मनमानी व दादागीरी बढ़ रही है। प्राइवेट बस ऑपरेटरों की गुंडागर्दी देखने को मिली है। प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने हरियाणा रोडवेज की बस के शीशे तोड़ दिए और बस को भी जलाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं रोडवेज बस के चालक और परिचालक के साथ भी मारपीट की गई। जाते-जाते प्राइवेट बस ऑपरेटरों ने रोडवेज कर्मचारियों को धमकी दी है कि दिल्ली सराय काले खां मार्ग पर किसी भी कीमत पर सरकारी बसें नहीं चलने दी जाएंगी। वारदात दिल्ली सराय काले खां हरियाणा रोडवेज डिपो कुरुक्षेत्र की बस संख्या एचआर65-जीवी- 9191 के साथ हुई है। आज यहां हरियाणा रोडवेज उपकेंद्र नरवाना साझा मोर्चा के नेता रामनिवास खरकभूरा, सतबीर धरोदी, रामकेश उदयपुर, दिलबाग लोधर, रामरतन भगवानपुर ने बताया कि हरियाणा रोडवेज डिपो कुरुक्षेत्र की बस कुरुक्षेत्र से मथुरा जाते समय दिल्ली सराय खां पहुंचने पर यात्री के अनुरोध पर बाथरूम जाने के लिए बस को रोका गया। बस के रुकने के बाद प्राइवेट समिति के गुंडे सरेआम लाठी-डंडे लेकर चालक परिचालक व बस पर हमला कर दिया। करीब दो दर्जन बदमाशों ने रोडवेज बस को घेर लिया। बस के चालक और परिचालक को नीचे उतारकर लाठी-डंडों से उन पर हमला किया और बस के शीशे तोड़ डाले। इतना ही नहीं आरोपियों ने बस को जलाने का भी प्रयास किया, लेकिन नाकामयाब रहे। हमलावरों ने जाते जाते रोडवेज कर्मियों को धमकी दी है कि किसी भी कीमत पर सरकारी बस दिल्ली मार्ग पर मार्ग पर नहीं चलने दी जाएगी। इस तरह की घटनाएं पहले भी सोनीपत व अंबाला में हो चुकी हैं। मारपीट का शिकार हुए चालक और परिचालक ने पुलिस को मामले की शिकायत दे दी है ।

Advertisement

Advertisement