ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने किया ब्लैग बग एप का बहिष्कार
02:27 AM May 31, 2025 IST
हिसार, 30 मई (हप्र)दी ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान कुलवंत सिंह उर्फ राजू व कैंटर एसोसिशन के प्रधान निशांत गर्ग की अध्यक्षता में एक संयुक्त बैठक हुई। इस बैठक में ट्रांस्पोर्ट से संबंधित ब्लैक बग ऐप के बाय काट का फैसला लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि ब्लैक बग ऐप के साथ जो भी ट्रांस्पोर्टर काम करता है उसे यूनियन में नहीं रखा जाएगा और उसका बॉयकॉट किया जाएगा। प्रधान कुलवंत सिंह व निशांत गर्ग ने बताया कि ब्लैक बग एप के चलते ट्रांसपोर्टर्स को नुकसान हो रहा है। यह ऐप ट्रांस्पोर्टर्स को मिलने वाले ऑर्डर की चार गाड़ियों का माल बेच चुकी है।
Advertisement
इससे ट्रांस्पोर्टर्स का व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसलिए दोनों एसोसिशन ने फैसला लिया है कि ब्लैक बग ऐप का दोनों यूनियन पूर्णतया बहिष्कार करेंगी। इसके साथ ही जो भी ट्रांसपोर्टर ब्लैक बग के साथ काम करेगा या उसका रिचार्ज वगैरह करवाएगा तो उसका यूनियन की ओर से बॉयकाट कर दिया जाएगा। बैठक मेें द ट्रक ट्रांस्पोर्ट एसोसिएशन की ओर से सुुरेश नियाणिया, उपप्रधान सुनील शर्मा, कैंटर एसोसिएशन से प्रधान एवं आरडब्ल्यूएस 33 के फाउंडर मैंबर, श्री गणेश प्रोपर्टीज के स्वामी निशांत गर्ग, सचिव विनोद राम ट्रांस्पोर्ट, कैशियर सन्नी बाबा जी रोड लाइन्स मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement