मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बलटाना की फर्नीचर मार्केट में ट्रांसफार्मर किया अपग्रेड

12:00 PM Apr 29, 2025 IST

बलटाना (जीरकपुर), 29 अप्रैल (ट्रिन्यू)
गरमी के कारण लगातार बढ़ती बिजली मांग को देखते हुए बलटाना की फर्नीचर मार्केट में 100 किलाेवॉट के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया गया है। अब यहां 200 किलाेवॉट का ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है। इससे फर्निचर मार्केट के कुछ हिस्से सहित पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स के लोगों की बहुत समय से चल रही बिजली की मांग की पूर्ति की जा सकेगी। शाम नगर, बलटाना के प्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि एमएलए कुलजीत सिंह रंधावा ने लोगों की बिजली की बढ़ती जरूरत के अनुसार यह ट्रांसफार्मर लगवाया है। इससे लोगों को गर्मी में ओवरलोड की समस्या से निजात मिल सकेगी। ट्रांसफार्मर को लगवाने के लिए, शाम नगर के प्रधान और पंजाब मॉडर्न कॉम्प्लेक्स की कौशल्या ने विधायक कुलजीत सिंह रंधावा का धन्यवाद किया। इस मौके पर पीएसपीसीएल के कर्मचारियों के अलावा सुनील, मलकीत सिंह, स्नेहलता, सुषमा, पूजा, प्रीत, सुरिन्दर कौर और विकास बंसल मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement