मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

टीचर्स की तबादला प्रक्रिया नहीं ठीक, धीमी गति से चल रहा काम

12:41 PM Jul 04, 2022 IST

चंडीगढ़, 3 जुलाई (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में चल रही तबादला प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। हसला ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार देते हुए पूरी प्रक्रिया का सुनिश्चित शेड्यूल जारी कर निश्चित प्रारूप में पूरा करने की मांग की है।

हसला का कहना है कि शैक्षणिक माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़े बिना ड्राइव के अच्छे परिणाम सामने आने चाहिए तथा विभाग के अधिकारी अपनी कमियों को छिपाने के लिए प्रोफाइल आदि अपडेट न होने का ठीकरा शिक्षकों के सिर पर न फोड़ें। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन के राज्य प्रधान सतपाल सिंधु का कहना है कि असल में शिक्षा विभाग ट्रांसफर ड्राइवर को चलाना ही नहीं चाहता, क्योंकि 14 जुलाई तक जिस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा गया है, उसे लेकर अभी तक केवल मौखिक आदेश दिए गए हैं। लिखित में इस कार्य को तय समय सीमा में करवाने के लिए किसी अधिकारी की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
टीचर्सतबादलाप्रक्रिया