For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर पांच माह बाद कल से फिर दौड़ेगी ट्रेन

07:41 AM Dec 27, 2023 IST
पठानकोट जोगेंद्रनगर रेलमार्ग पर पांच माह बाद कल से फिर दौड़ेगी ट्रेन
Advertisement

चंबा, 26 दिसंबर (निस)
पठानकोट-जोगेंद्रनगर रेलवे लाइन पर पांच माह बाद बृहस्पतिवार 28 दिसंबर से फिर रेल दौड़ेगी। उत्तर रेलवे ने दो रेलगाड़ियों को कांगड़ा से जोगेंद्रनगर तक शुरू करने की मंगलवार को आधिकारिक सूचना जारी कर दी। मंगलवार को कांगड़ा से बैजनाथ पपरोला और जोगेंद्रनगर तक अलग-अलग चरणों में रेल इंजन के सफल ट्रायल के बाद दोपहर बाद दो रेलगाड़ियों की समय सारणी को लागू किया गया है। इसमें जोगेंद्रनगर से बैजनाथ पपरोला और कांगड़ा जंक्शन तक चार रेलगाड़ियों की आवाजाही होगी। इनमें जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन से बैजनाथ पपरोला तक दो रेलगाड़ियां अप-डाउन करेंगी। बैजनाथ पपरोला से भी दो रेलगाड़ियों को कांगड़ा तक चलाया जाएगा।
इसके लिए मंगलवार को रेल इंजन के फिर ट्रायल हुए। सुबह साढ़े आठ बजे बैजनाथ से जोगेंद्रनगर के लिए रवाना हुए रेल इंजन ने 10 बजकर 25 मिनट पर स्टेशन पर दस्तक की। दोपहर बाद फिर स्थानीय रेलवे स्टेशन में रेल इंजन ट्रायल के दौरान पहुंचा। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक रविंद्र रावत ने बताया कि दोनों ही समय में रेल इंजन ने अपने तय समय पर स्टेशन पर दस्तक दी और 28 दिसंबर से रेलगाड़ियां जोगेंद्रनगर से कांगड़ा तक चलाने की अधिसूचना उत्तर रेलवे ने जारी कर दी है।

Advertisement

रेलवे ने जारी की दो रेलगाड़ियां शुरू करने की सूचना

उत्तर रेलवे के द्वारा कांगड़ा से बैजनाथ पपरोला और जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन के लिए जारी की गई रेलगाड़ियों की समय सारणी के अनुसार जोगेंद्रनगर से 28 दिसंबर को पहली रेलगाड़ी सुबह आठ बजे बैजनाथ पपरोला की ओर रवाना होगी। रेलगाड़ी 9 बजकर 35 मिनट पर बैजनाथ पपरोला पहुंचेगी। दोपहर एक बजे बैजनाथ पपरोला से रेलगाड़ी जोगेंद्रनगर रेलवे स्टेशन की ओर चलेगी और 2 बजकर 35 मिनट पर जोगेंद्रनगर स्टेशन पर पहुंचेगी। इसी प्रकार जोगेंद्रनगर से दूसरी रेलगाड़ी साढ़े दस बजे चलेगी और दोपहर करीब 12 बजे बैजनाथ  पपरोला पहुंचेगी।
बैजनाथ पपरोला रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि बैजनाथ से कांगड़ा के लिए पहली गाड़ी सुबह 6 बजे और दूसरी गाड़ी साढ़े नौ बजे रवाना होगी। पालमपुर, चामुंडा, कांगड़ा मंदिर, सुलह व परौर रेलवे स्टेशनों से गुजरते हुए पहली रेलगाड़ी कांगड़ा रेलवे स्टेशन पर 8 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी जबकि दूसरी रेलगाड़ी दोपहर साढ़े 12 बजे कांगड़ा पहुंचेगी। दोपहर तीन बजे कांगड़ा से बैजनाथ पपरोला के लिए पहली रेलगाड़ी रवाना होगी जबकि दूसरी ट्रेन 6 बजकर 20 मिनट पर कांगड़ा से चलेगी और रात 8 बजकर 20 मिनट पर बैजनाथ
पपरोला पहुंचेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement