मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी

10:41 AM Sep 29, 2024 IST

राजपुरा, 28 सितंबर (निस)
सहस राजपुरा टाउन में कार्यालय निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद पंजाब के दिशा-निर्देश और डीईओ सेकेंडरी शिक्षा पटियाला संजीव शर्मा और डिप्टी डीईओ डॉ. रविंदरपाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पंजाबी और गणित शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ब्लॉक नोडल अधिकारी हरप्रीत सिंह हेड मास्टर सहस सैदखेड़ी ने सेमिनार का संचालन कर रहे सभी शिक्षकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिला संसाधन समन्वयक पटियाला ललित मोदगिल और उनकी टीम विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दे रही है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रभारी संगीता वर्मा, विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजिंदर सिंह चानी, स्काउट मास्टर ने भी सेमिनार के दौरान शिक्षकों को संबोधित किया।

Advertisement

Advertisement