For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

स्काउट्स एवं गाइड्स के बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण संपन्न

08:13 AM May 08, 2024 IST
स्काउट्स एवं गाइड्स के बिगनर्स कोर्स का प्रशिक्षण संपन्न
जगाधरी में स्काउट्स एवं गाइड्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यमुना नगर धर्मेंद्र चौधरी। -निस
Advertisement

जगाधरी, 7 मई (निस)
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स यूनिट यमुनानगर के तत्वावधान एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को सनातन धर्म पब्लिक स्कूल जगाधरी में जिला यमुनानगर के राजकीय और निजी विद्यालयों के अध्यापकों का स्काउट्स एवं गाइड्स के बिगनर्स कोर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण से की गई।
कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी यमुना नगर धर्मेंद्र चौधरी ने शिरकत की। कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने आए हुए अथितियों का स्वागत किया। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र चौधरी ने स्काउट एवं गाइड द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से टीम भावना से काम करने की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जगाधरी, छछरौली, सरस्वती नगर, बिलासपुर के खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह संधावा, अशोक राणा, सुरेंद्र अरोड़ा, प्रेमलता बख्शी और खंड समन्वय अधिकारी सुनीता गुप्ता, सुनीता त्यागी ने शिरकत की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य उषा शर्मा ने भी कार्यक्रम में विचार व्यक्त किए। स्काउट मास्टर दीपक कुमार, मान सिंह, जिला स्काउट मैनेजर मधुकर चौहान द्वारा विभिन्न सेशन लेकर स्काउट एवं गाइड के बारे में बताया गया। बाद मे सभी टीम द्वारा लीडरशिप पर अपनी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर रजनीश गुप्ता, हरजिंदर सिंह, शालू, स्नेह लता, सुनील शर्मा,बलविंद्र सैनी, बलकार सिंह, मुकेश शर्मा, शिवानी आदि उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×