मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

श्रम विभाग के कर्मियों को दी सरल व प्रभावी नोटिंग लिखने की ट्रेनिंग

08:44 AM Apr 11, 2025 IST

चंडीगढ़, 10 अप्रैल(ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार के श्रम विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन ने बृहस्पतिवार को नए सिविल सचिवालय में अधिकारियों और सलाहकारों के लिए संवादात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। इस सत्र का मकसद नोटिंग, सरकारी आदेश और शिकायतों के समाधान से जुड़ा काम बेहतर तरीके से करना सिखाना था। सत्र का मुख्य उद्देश्य सरकारी दस्तावेज तैयार करते समय स्पष्टता, संक्षिप्तता और व्यावहारिक को बढ़ावा देना था।
प्रतिभागियों ने वास्तविक मामलों और संवादात्मक चर्चाओं के माध्यम से जाना कि प्रशासनिक लेखन को बिना उसके मूल उद्देश्य को बदले कैसे सरल और प्रभावी बनाया जा सकता है। सरकार के श्रम विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों को ईमानदारी, स्पष्ट उद्देश्य और बेहतर कार्यक्षमता के साथ काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी बताया कि भाषा को सरल बनाना प्रशासनिक कामकाज को ज्यादा प्रभावी और क्रियाशील बनाता है। प्रतिभागियों को यह समझाया गया कि वे अपने लेखन में अस्पष्टता को दूर करें, अनावश्यक बातों से बचें और खासकर जन शिकायतों के मामलों में सीधी, सरल और संवेदनशील भाषा का प्रयोग करें।

Advertisement

Advertisement